जामिया की दो छात्राएं पहले एशियन यूनिवर्सिटी टेनिस चैम्पियनशिप में लेंगी हिस्सा
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की दो छात्राएं फिलिपींस में 31 अगस्त से 4 सितंबर 2019 तक चलने वाली पहली एशियाई यूनिवर्सिटी साॅफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के चुनी गई हैं।
सुश्री शुभ गुलाटी और सुश्री सानया प्रकाश के सलेक्शन के बारे में जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख़्तर को, भारत की एमचुर साॅफ्ट टेनिस फेडेरेशन ने सूचना दी । यह फैडरेशन इंटरनेशनल साॅफ्ट टेनिस फैडरेशन और एशियन साॅफ्ट टेनिस फैडरेशन से जुड़ी है। इसे भारत सरकार के युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।
सुश्री गुलाटी एम.ए. साइकाॅलजी की और सुश्री प्रकाश बी.बी.ए. कर की छात्रा हैं।
प्रो अख़्तर ने दोनों छात्राओं को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जामिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुबारकबाद देते हुए शुभकामनाएं दी।